Home Chhattisgarh रायगढ़ : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक पहुंचा जेल

रायगढ़ : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक पहुंचा जेल

by KBC World News
0 comment

Raigarh: Youth who molested a minor girl sent to jail

छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

रायगढ़/छत्तीसगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बादआरोपी जितेन्द्र कुमार बरेठ पिता भगत राम बरेठ उम्र 25 वर्ष निवासी महुआभाठा, सारागांव थाना, जिला जांजगीर चांपा, वर्तमान में रुकनाधाम सरायपाली, पूंजिपथरा थाना, जिला रायगढ़ जेल भेज दिया।

11 मई को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने छेड़छाड़ की घटना के संबंध में पुंजीपथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 मई को सुबह करीब 11:00 बजे वह अपनी दो बेटियों को गांव के किराना दुकान में सामान खरीदने के लिए भेजी थी। कुछ देर बाद गांव की महिलाएं छोटी लड़की को लेकर घर आईं और बताया कि रूपनाधाम प्लांट में काम करने वाला जितेंद्र बरेठ बाजार चौक के पास गंदी नीयत से लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। बालिका की मां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजिपथरा में अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 354, 354(क) आईपीसी 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तथा उसे हिरासत में ले लिया गया।

You may also like

× How can I help you?