Home Chhattisgarh Rampur Assembly : उरांव समाज के दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी, मिला समाज का समर्थन

Rampur Assembly : उरांव समाज के दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी, मिला समाज का समर्थन

by KBC World News
0 comment

Rampur Assembly: Congress candidates participated in the Dussehra program of Uraon community, got support from the society.

रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ग्राम पंडरीपानी उरांव समाज के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। और मदार की थाप पर थिरकते दिखे। इस अवसर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने कहा कि आपने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।समाज के लोगो ने गाँव मे रैली निकाल कर मुझे समर्थन दिया है।सभी समाज के लोगों के स्नेह व आशीर्वाद का मैं सदा कर्जदार रहूंगा।समाज को को दशहरा उत्सव की ढेरों शुभकामनाएं भी दी।

Read also : रामपुर विधानसभा से JCCJ ने बालमुकुन्द राठिया को बनाया उम्मीदवार ,सूची जारी

आपको बता दें कि, गाँव मे प्रत्येक वर्ष उरांव समाज के द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है इस उत्सव में आसपास क्षेत्र के समाज के लोग इस उत्सव को पीढ़ी दर मनाते आ रहे हैं, कर्मा नृत्य का भी आयोजन कर देवी देवताओं की पूजा करते हैं।

You may also like

× How can I help you?