Republic Day: Tricolor hoisted proudly at Hati substation
रायगढ़ जिले के सभी शासकीय भवनों एवम संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया।वहीं हाटी स्थित बिजली सबस्टेशन में ध्वजारोहण किया गया। विद्युत विभाग के कार्यालय एवं फील्ड कर्मचारी ठेका कर्मी द्वारा राष्ट्रीय गीत गान किया गया। और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।
- Read Also:पहली बार नहीं…रोहित शर्मा ने T20 में दूसरी बार खेला डबल सुपर ओवर
- Read Also:बिहार-सासाराम से कोरबा आ रही Passenger Bus हादसे का शिकार, कई घायल
- Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी
इस दौरान योगेश राठिया,गौतम विश्वास, गुप्ता प्रसाद राठिया, लक्ष्मीकांत,शिवदास महंत,योगेश एक्का,महेंद्र सिंह सिदार,दुष्यंत साहू,महेंद्र राठिया उतरा राठिया समेत अन्य मौजूद रहे।