श्री रामलला दर्शन योजना: बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना
बिलासपुर/छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। आज बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर सातवाँ चरण में भारत गौरव विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। भारत गौरव विशेष ट्रेन को भाजपा वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशक ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।
अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का बिलासपुर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। गाजे-बाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया।सभी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। यात्री बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार हुए और रवाना हुए। सभी श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन की इच्छा भी पूरी होने जा रही है। इन श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है और सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से उनकी अयोध्या जाने की इच्छा पूरी हो रही है। यह उनका सौभाग्य है।