Home Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग के 05 हजार बर्खास्त कर्मियों को किया बहाल,व 25 हजार कर्मियों का रुका वेतन जारी

स्वास्थ्य विभाग के 05 हजार बर्खास्त कर्मियों को किया बहाल,व 25 हजार कर्मियों का रुका वेतन जारी

by KBC World News
0 comment

05 thousand dismissed employees of Health Department reinstated, and pending salaries of 25 thousand employees released

रायपुर/छत्तीसगढ़ :स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 21 अगस्त 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक हड़ताल पर थे। इस अवधि का अवकाश एवं रोका गया वेतन को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है। इससे प्रदेश के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लाभ हुआ है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य महासंघ के आंदोलनरत कर्मचारियों को उस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था और उनका वेतन भी अस्वीकृत कर दिया गया था. इस संबंध में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री  जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन विसंगतियों को दूर करने का निर्देश दिया था।

निर्देशों के अनुपालन में पांच हजार बर्खास्त कर्मचारियों को सेवा में वापस ले लिया गया है। इसके अलावा आंदोलन के दौरान रोके गए 25 हजार कर्मचारियों के वेतन को भी मंजूरी दे दी गई है। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल से गत दिवस उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया है।

आंदोलन के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के दो हजार कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन देने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल से इन कर्मियों का वेतन जारी करने का भी अनुरोध किया है।

You may also like

× How can I help you?