Home Chhattisgarh खरसिया में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 06 मोबाइल बरामद

खरसिया में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 06 मोबाइल बरामद

by KBC World News
0 comment

Three youths arrested for mobile theft and pickpocketing in Kharsia, 06 stolen mobiles recovered from the accused

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले में अपराधों में अंकुश लगाने सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में प्रशिक्षु आईपीएसआकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा चपले बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है । तीनों युवक साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं जो भीड-भाड़, में पॉकेटमारी कर मोबाइल की चोरी करते थे ।

विगत दिनों ग्राम चपले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के 06 मामले सामने आए जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 189, 190, 191, 192, 193, 194 / 24 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर चोरी मोबाइलों को ट्रैक किया गया जिसमें झारखंड के युवकों का पता चला जिन्हें आज हिरासत में लिया गया है । आरोपी (1) सूरज कुमार मण्डल पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष सा. कल्याणी नया तोला महराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड (2) प्रदीप महतो पिता गोपीचंद उम्र 18 वर्ष ग्राम गदाई दियारा महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड (3) राहुल कुमार चौधरी पिता पवन चौधरी उम्र 20 वर्ष सा. महराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड के कब्जे से 06 मोबाइल ( सैमसंग, ओप्पो, इंफीनिक्स और वीवो ) कीमती 90,000 रूपये का जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपित युवक गिरोह बनाकर क्षेत्र में बाजारों से मोबाइल चोरी किया करते थे । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, हेमंत कश्यप, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, योगेंद्र सिदार की अहम भूमिका रही है ।

You may also like

× How can I help you?