Home Breaking News जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज 50 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज 50 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल

by KBC World News
0 comment

Today 50 candidates filed nominations in all four assembly constituencies of the district.

रामपुर से 10, कोरबा 18, कटघोरा 15 एवं पाली-तानाखार से 7 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन जमा

कोरबा/छत्तीसगढ़ : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु आज नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। कल 31 अक्टूबर को जमा किये गये नामांकन की जांच होगी। गुरूवार दो नवंबर को नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रकाशित होगी। अब तक विधानसभा रामपुर से 10 कोरबा से 18 कटघोरा से 15 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है।


विधानसभा कोरबा से जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कांग्रेस, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी, सुनील सिंह – कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, मदन लाल चंद्रा- बलीराजा पार्टी, रज्जाक अली-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), घनश्याम चंद्रा- निर्दलीय, लखन लाल देवांगन- निर्दलीय, सेवकराम अंचल (अंचल भैया)- निर्दलीय, सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रनबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, शेरे हक-निर्दलीय, राजकुमार दुबे- लोक जनशक्ति पार्टी, पुरन लाल साहू- निर्दलीय, सीमोन फ्रान्सीश- निर्दलीय, प्रवीण मसीह-निर्दलीय, अंकित अग्रवाल- निर्दलीय, मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय, अश्वनी कश्यप-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) ने नामांकन जमा किया।

कटघोरा विधान सभा से सुदामा राम यादव – निर्दलीय, पुरूषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस, चंद्रकांत डिक्सेना- आम आदमी पार्टी, प्रकाश दास महंत- आम आदमी पार्टी,प्रेमचंद पटेल- भारतीय जनता पार्टी, भुनेश्वर सिंह श्रोते- गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे- बहुजन समाज पार्टी, कल्याण सिंह तंवर- छत्तीसगढ़िया पाटी, जवाहर सिंह कंवर- कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्किसस्ट), मिलन दास दीवान- गण सुरक्षा पार्टी, सपूरन दास कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, रविन्द्र महंत- निर्दलीय, अजय सिंह- निर्दलीय, दिलीप कंवर- अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया, रवि कुमार रजक- निर्दलीय ने नामांकन जमा किया।

रामपुर विधानसभा से जगत राम राठिया-बहुजन समाज पार्टी, फूलसिंह राठिया- इंडियन नेशनल कांग्रेस, वेदलाल धनवार- निर्दलीय, बिरेश्वर साय पैकरा- निर्दलीय, ननकीराम कंवर-भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती निर्मला देवी कंवर- भारतीय जनता पार्टी, बालमुकुंद राठिया- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), रामदयाल उरांव- निर्दलीय,कन्हैया आनंद कंवर- हमर राज पार्टी, अलेक्जेंडर टोप्पो- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नामांकन जमा किया।


पाली-तानाखार विधानसभा से देवराज सिंह मरकाम – छत्तीसगढ़िया पार्टी, रामदयाल उइके – भारतीय जनता पार्टी, छत्रपाल सिंह कंवर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बाबूसिंह कंवर- निर्दलीय, छबिराज- निर्दलीय, शिवरात सिंह पैंकरा-जोहार छत्तीसगढ, श्रीमती श्यामबाई धनवार- निर्दलीय ने नामांकन जमा किया।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?