Home Breaking News काउंसलिंग के जरिए होगा तबादला…शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा काम

काउंसलिंग के जरिए होगा तबादला…शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा काम

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लिया हैं स्कूलों का युक्तियुक्तकरण 16 सितंबर तक किया जाना है। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का आदेश भी 4 अक्टूबर को दिया जाएगा। काउंसलिंग के जरिए होगा तबादला स्कूल और शिक्षा विभाग स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। बैठकों में स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी और डीपीआई दिव्या मिश्रा स्वयं मौजूद थीं। दोनों अधिकारियों ने युक्तियुक्तकरण कार्य में लगी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए तहसील जिला स्तर पर एसडीएम और कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया हर हाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाए। दरअसल कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जबकि कई स्कूलों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं। ऐसे में सरकार इस प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कवायद में जुटी है। हाल ही में विधानसभा में भी शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठा है। सरकार चाहती है कि समय रहते इस समस्या का समाधान हो जाए।

You may also like

× How can I help you?