Visible Policing: SP instructed the station in-charges to control and take action on crimes through visible policing….
रायगढ़/छत्तीसगढ़: प्रभारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ योगेश कुमार पटेल ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग को प्राथमिकता देने तथा प्रतिदिन संध्या गश्त में अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने थाना प्रभारियों को गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा जांच कार्यवाही के कारण महिलाओं एवं बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग के तहत बदमाशों के एकत्रित होने वाले स्थानों की औचक जांच करने तथा आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
- ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की रची थी साजिश, NIA की चार्जशीट में खुलासा
- AAP ने कांग्रेस को दिखा दिया ठेंगा’, गठबंधन पर नहीं बनी बात तो BJP ने कसा तंज
- असम ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की निगरानी के लिए एकीकृत स्कूल शिक्षा बोर्ड बनाया
- इंस्टाग्राम दोस्त द्वारा 20 दिनों तक बंद रखी गई छात्रा को छुड़ाया गया
- हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत चल रही
निर्देशों के परिपालन में बुधवार को जिला मुख्यालय रायगढ़ एवं समस्त तहसीलों में थाना प्रभारियों द्वारा बाजार क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की गई तथा प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। भविष्य में भी विजिबल पुलिसिंग के तहत कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी।