जलभराव : कुदमुरा -श्यांग मार्ग में 4 फीट बह रही पानी , दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा,देखें वीडियो…
जिल्गा, बरपाली, शनिडेरा, दादरपारा, कटकोना, बासीन, फुलसरी, गिरारी, गितकुंवारी, लबेद, पतरापाली, चिर्रा, एलोंग, सिमकेदा, गुरमा, धनपुरी, ढेगुरडीह, श्यांग, अमलडीहा, धौराबारी आदि के गावों का सम्पर्क टूटा
कोरबा (छत्तीसगढ़): जिलों में दो दिनों से लगातार हो रही मुशलाधार वर्षा (torrential rain) के कारण जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।खेत खलिहान टपाटप भरे हुए है। नदी नाले उफान पर है जिसके कारण जलभराव की समस्या क्षेत्रों में उत्पन्न हो गई है।
लगातार बारिश के कारण रामपुर विधान सभा क्षेत्र( Rampur Assembly Constituency)के कुदमुरा-श्यांग मार्ग(Kudmura-Shyang Road) पर हुंकरा स्थित मांड नदी(Mand River) का पानी सड़क के ऊपर 4 फ़ीट बह रही है।
हर साल की तरह इस बार भी तेज और लगातार बारिश से का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।मांड नदी(Mand River) के उफान भरने से पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके अलावा निचले क्षेत्र भी जलमग्न हो गए है।जिल्गा, बरपाली, शनिडेरा, दादरपारा, कटकोना, बासीन, फुलसरी, गिरारी, गितकुंवारी, लबेद, पतरापाली, चिर्रा, एलोंग, सिमकेदा, गुरमा, धनपुरी, ढेगुरडीह, श्यांग, अमलडीहा, धौराबारी आदि के गावों का सम्पर्क टूट गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चारों तरफ पानी भर चुका है। सड़क पर भी चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है।एक गांव से दूसरे गांव तक जाने वाले रास्ते कट चुके हैं।