10 lakh rupees were stolen from the house of a forest worker, his friend turned out to be the accused of the theft
कोरबा/छत्तीसगढ़ : सायबर सेल कोरबा एवं सिविल लाइन रामपुर की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के मामले में चोर को किया गिरफ्तार है और चोर से मोटी रकम बरामद की है ।मामला सिविल लाइन रामपुर का मामला है जहां पर एक वन कर्मी ने 10 लाख रुपये चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कमलेश कुमार पिता मोहनलाल कुमार 35 वर्ष निवासी वन परिसर कॉलोनी कोसाबाड़ी कोरबा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 मई की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके क्वार्टर का ताला तोड़कर घर में रखे नगद 10 लाख रुपए चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
पुलिस को सूचना मिली कि पोड़ी बहार गणेश चौक निवासी देवाशीष राय पुत्र जगदीश राय रात में प्रार्थी की तबीयत खराब होने पर उसे घर से अस्पताल लेकर गया था।देवाशीष राय से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली।