छत्तीसगढ़ : आगामी 7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर आ सकते हैं,यहां विशाल आमसभा को सम्बोधित कर सकते।पार्टी संग़ठन की ओर से पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है हालांकि पीएम कार्यालय से आगमन की आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है लेकिन छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है।
जैसा देखा जा रहा है छत्तीसगढ़ में भाजपा का चुनावी अभियान तेज हो गया है। भाजपा के केंद्रीय नेताओ में 22 जून को अमित शाह, 30 जून को जेपी नड्डा व 1 जुलाई को राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आए हुए थे।
इससे यह कयास लगाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे,और केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे।