Home Chhattisgarh KORBA : नागरिक जनसेवा समिति ने संविधान दिवस मनाया,शहर में खिचड़ी का किया वितरण

KORBA : नागरिक जनसेवा समिति ने संविधान दिवस मनाया,शहर में खिचड़ी का किया वितरण

by KBC World News
0 comment

KORBA: Citizen Public Service Committee celebrated Constitution Day, distributed Khichdi in the city

कोरबा/छत्तीसगढ़ : नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा की ओर से घंटाघर चौक में ओपन थिएटर द्वार पर संविधान निर्माण दिवस में डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर सुबह माल्यार्पण किया गया व संविधान दिवस पर चर्चा/परिचर्चा समेत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान के नियमों के पालन करने की शपथ ली।


26/11 मुंबई हमले जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 168 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, 15वीं बरसी में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण करते हुए सियान सदन समेत घंटाघर चौक पर आम नागरिकों को खिचड़ी बांटने का कार्य नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा की ओर से किया गया।


जिसमें नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, राजकुमार दुबे, अजय शर्मा, संजीत सिंहा, श्रीमती लता बौद्ध, दिलीप अग्रवाल, उमेश बोधानी, मंसूर शेख, राजीव शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?