Home Chhattisgarh KORBA :आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए इन तिथियों में इस क्षेत्रों की बंद रहेगी बिजली

KORBA :आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए इन तिथियों में इस क्षेत्रों की बंद रहेगी बिजली

by KBC World News
0 comment

KORBA: Electricity will be shut down in these areas on these dates for necessary repairs and maintenance

कोरबा/छत्तीसगढ़ : करतला,बरपाली व चिर्रा में सबस्टेशन में 20, 22 व 23 अप्रैल को गावों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बरपाली सबस्टेशन उपकेंद्र से निकलने वाली 11/33 केव्ही बरपाली,कोथारी,पकरिया और फरसवानी सहित अन्य गाँवों की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी।22 अप्रैल को चिर्रा सबस्टेशन उपकेंद्र के अंतर्गत चिर्रा पतरापाली फीडर के अंतर्गत आने वाले गाँवों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।23 अप्रैल को करतला सबस्टेशन उपकेन्द्र अंतर्गत करतला,गेराव मदनपुर,कोल्गा सहित आसपास के क्षेत्र सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

जानकारी के अनुसार उपकेंद्रो में आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के तहत जबसबार मरम्मत 11/33 केव्ही के खराब वीसीबी को बदलने का कार्य किया जाना है।

You may also like

× How can I help you?