Home Chhattisgarh जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में घुसा विशालकाय कोबरा, फुफकार देख सहम गए लोग

जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में घुसा विशालकाय कोबरा, फुफकार देख सहम गए लोग

by KBC World News
0 comment

A giant cobra entered the residential complex of the district hospital, people were frightened by its hissing

कोरबा /छत्तीसगढ़ : जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में लोग उस समय दंग रह गए, जब उन्हें तेज फुफकार की आवाज सुनाई दी। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यह सांप है। किसी तरह लोगों ने हिम्मत जुटाकर पास जाकर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक कोने में 5 फीट का विशालकाय कोबरा सांप बैठा था, जिसके बाद वहां काम कर रहे लोगों ने डॉ. झालारिया को सूचना दी। फिर बिना किसी देरी के डॉ. झलारिया ने इसकी जानकारी वन्य जीव बचाव दल प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दी, जिस पर सारथी ने बताया कि यह बालको क्षेत्र में है और तब तक इस पर नजर रखने को कहा। फिर थोड़ी देर बाद वे जिला अस्पताल परिसर पहुंचे और भीड़ को हटाकर सावधानी से फन फैलाए बैठे कोबरा (नाग) को रेस्क्यू कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। तब आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।उसे जंगल में छोड़ दिया गया। जिला अस्पताल के डीन डॉ अविनाश मेश्राम और डॉ झलारिया ने वन्यजीव बचाव दल के प्रमुख जितेंद्र सारथी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

साथ ही डॉ झलारिया ने आम जनता से अनुरोध किया कि जब भी उन्हें सांप काटे तो वे जिला अस्पताल अवश्य आएं। उन्हें किसी भी तरह का काला जादू नहीं करवाना चाहिए, बल्कि उन्हें बताया जाना चाहिए कि जिला अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएं हैं।वन्यजीव बचाव दल कोरबा ने हेल्पलाइन नंबर 8817534455,7999622151 जारी किया है।

You may also like

× How can I help you?