Home Chhattisgarh तिथियों में बदलाव :पीएटी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा  9 जून से

तिथियों में बदलाव :पीएटी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा  9 जून से

by KBC World News
0 comment


Change in dates: PAT and B.Sc Nursing entrance exam from 9 June

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने राज्य में लोकसभा चुनाव के चलते प्रवेश तथा पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पीएटी तथा बीएससी नर्सिंग की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। बता दें, पीएटी की प्रवेश परीक्षा 9 जून को ली जाएगी। वहीं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस तरह से अब 9 जून से शुरु होकर परीक्षाएं 14 जुलाई
तक चलेगी, जबकि पहले यह परीक्षाएं 7 जुलाई को ही समाप्त होने वाली थी।


जानकारी के अनुसार,संशोधित तिथि के अनुसार पीएटी, पीव्हीपीटी, बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में 9 जून को ली जाएगी।
वहीं प्री बीए बीएड,बीएससी बीएड की परीक्षाएं 9 जून को, पीईटी, प्री एमसीए और पीपीएचटी की परीक्षाएं 13 जून को ली जाएगी। पीपीटी तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 23 जून को आयोजित की जाएगी। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 30 जून को, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 14जुलाई को आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि,व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में ट्विनसिटी के छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। गत वर्षों में भी आरक्षण संबंधित विवाद के कारण परीक्षाएं जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस बार 14 जुलाई तक परीक्षाएं आयोजित किए जाने से छात्र छात्राओं की चिंता बढ़ गई है।

You may also like

× How can I help you?