Action: Youth arrested with 20 liters of illegal Mahua liquor in Amlibhaina
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु थाना क्षेत्र के वार्डों एवं गांवों में मुखबिरों को सक्रिय किया जा रहा है तथा सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर एक युवक प्लास्टिक की थैली में महुआ शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर अमलीभौना इंदिरा आवास रोड पर सैलून दुकान के पास आरोपी अर्जुन सारथी पिता कैलाश सारथी उम्र 24 साल निवासी अमलीभौना थाना जूट मिल को गिरफ्तार कर लिया।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
उसके कब्जे से दो प्लास्टिक पन्नी (डिब्बे)में भरा 20 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रुपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जूट मिल में अपराध क्रमांक 273/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनेश्वर प्रसाद उरांव और शशि भूषण साहू शामिल थे।