Allegation of corruption of Rs 69.57 lakh in Korba District Panchayat, administration ordered investigation
कोरबा/छत्तीसगढ़ : गांव की महिलाओं को घर बैठे रोजगार (A scheme was made to connect the women)के तौर-तरीकों से जोड़ने के लिए योजना बनाई गई थी। इसके तहत ग्राम पंचायतों (gram panchayats)में सिलाई मशीन क्रय कर वितरण करने का कार्य जनपद पंचायत कोरबा (Janpad Panchayat Korba) को सौंपा गया था। मामले में जिला खनिज न्यास की मदद से 69 लाख 57 रुपए(69 lakh 57 rupees )स्वीकृत भी किए गए थे। इस राशि पर विभिन्न मीडिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच कमेटी गठित कर सात दिवस के भीतर जिला खनिज संस्थान न्यास(District Mineral Trust) के सचिव सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। कार्यालय कोरबा जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा 20 जून 2023 को दी गई प्रशासकीय स्वीकृति के तहत क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत कोरबा को अपने जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराने कहा गया था। इसके लिए 69 लाख 57 हजार रुपए की स्वीकृति भी दी गई है। इस कार्य को रेखांकित करते हुए मीडिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए भौतिक सत्यापन कर 7 दिवस के भीतर अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। जांच के लिए गठित समिति में तीन विभागों के जिलाधिकारियों को शामिल कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव प्रबंध समिति जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा द्वारा जारी किया गया है। जांच समिति में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को शामिल किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।