Home Politics भाजपा ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए, कहां किसे मिली जिम्मेदारी पढ़ें पूरी खबर…

भाजपा ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए, कहां किसे मिली जिम्मेदारी पढ़ें पूरी खबर…

by KBC World News
0 comment

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha election) खत्म होते ही बीजेपी ने अब विधानसभा चुनाव (Assembly election) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव(Bhupendra Yadav) को चुनाव प्रभारी घोषित किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। हरियाणा में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान(Dharmendra Pradhan) और त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है। इन दोनों राज्यों में इसी साल अक्टूबर(October) में विधानसभा चुनाव होने हैं।

झारखंड के लिए शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रभारी बनाया है। उनके साथ हिमंत बिस्वा सरमा सह- प्रभारी के तौर पर काम करेंगे  को जम्मू-कश्मीर में जी. किशन रेड्डी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। हरियाणा और महाराष्ट्र में कुछ महीनों के अंदर ही चुनाव होने हैं तो वहीं झारखंड में भी अगले साल जनवरी तक इलेक्शन प्रस्तावित हैं।

अब तक चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले दिनों ही जल्द ही इलेक्शन कराने की बात कही थी।ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही यहां भी चुनाव हो सकते हैं। देश में लोकसभा चुनाव हाल ही में हुए थे  इन चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे।इन चुनावों में BJP के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिल गया है। ऐसे में बीजेपी अब सत्ता में आकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।

इस साल के अंत तक महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं  ऐसे में बीजेपी ने सभी 4 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया  महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होना है। ऐसे में 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में अक्टूबर या उससे पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं  वहीं, झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होना है। यहां पिछली बार नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे।ऐसे में इस बार भी 81 सीटों वाले झारखंड में नवंबर दिसंबर में या उससे पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है

हरियाणा में विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होना है। यहां पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था। ऐसे में इस बार भी चुनाव अक्टूबर या उससे पहले कराए जाने की संभावना है।वहीं, जम्मू कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश दिया है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में सितंबर या उससे पहले विधानसभा चुनाव होना है।

You may also like

× How can I help you?