Bullet fired in Sarnath Express, deployed RPF jawan dies
छत्तीसगढ़ / रायपुर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दरअसल, रायपुर स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस से उतरते समय आरपीएफ जवान की राइफल से गोली चल गई, जिससे जवान की मौत हो गई, जबकि एक यात्री भी घायल हो गया. रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस उसलापुर पहुंची। इसके बाद ट्रेन उसलापुर स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एसडी डी घोष समेत चार आरपीएफ जवान ड्यूटी पर थे. शनिवार सुबह ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी बीच ट्रेन से उतरते वक्त स्लीपर कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर ट्रेन समेत रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री घबरा गए।
इसके बाद जब साथी जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ कांस्टेबल दिनेश चंद्र और उनके पिता करतार सिंह ट्रेन के फर्श पर पड़े हुए थे. फायरिंग में गोली सिपाही के सीने में लगी और ऊपर की बर्थ पर सो रहे यात्री नौरोजाबाद के मोहम्मद दानिश, पिता इख्तियाक आलम को भी गोली लग गयी. घटना में घायल कांस्टेबल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर
- Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
- Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोली आरपीएफ कांस्टेबल दिनेश चंद्र की बंदूक से चली, जिससे गोली कांस्टेबल दिनेश के सीने में लगी. वहीं इस घटना में दानिश भी घायल हो गया. दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान आरपीएफ जवान की मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिपाही की बंदूक से गोली कैसे चली।