CG : Crime registered against Union Minister and BJP candidate for violation of code of conduct
छत्तीसगढ़ : निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना ही सभा आयोजित करने पर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ सोनहत थाने में अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल सोनहत विधानसभा के लिए गठित उडऩदस्ता दल के सदस्य एसके आर्य ने थाने में शिकायती आवेदन देकर उल्लेख किया गया है कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी को आम सभा, जुलूस आयोजित करने हेतु सक्षम अधिकारी से लिखित में अनुमति लेनी है।
लेकिन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा 15 अक्टूबर को ग्राम पहाड़पारा, कटगोड़ी, घुघरा, कैलाशपुर, केशगवां, सोनहत, पोड़ी, रजौली, भैंसवार, चकडांड़, बोड़ार एवं पुसला चौक में जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया। इस दौरान प्रत्येक स्थल पर 80 से 100 लोग एकत्र थे। इन स्थानों पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम नुक्कड़ सभा के रूप में आयोजित कर ध्वनि विस्तारक यंत्र का भी प्रयोग किया गया। बिना अनुमति के चार पहिया वाहनों का काफिला भी शामिल था तथा कैलाशपुर चौक से सोनहत तक बाइक रैली निकाली गई, जो धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में सोनहत पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।