Chhattisgarh: Good rain expected in next four days, Orange alert for 10 districts
छत्तीसगढ़ : शुक्रवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना बनी हुई है। अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के 10 जिलों को आरेंज अलर्ट, जिसमें गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल है। वहीं, छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकीआदि।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम बना है। इसकी वजह से प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मानसून की एक्टिविटी और तेज हो सकती है। इस दौरान बस्तर संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश होगी।
मौसम विभाग ने आज सुकमा औ बीजापुर जिले में हैवी रेन का रेड अलर्ट जारी किया है. तो वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई को गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह रायपुर, महासुमंद, दुर्ग, खैरागढ़, राजनांदगांव, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा में भी भारी का अलर्ट जारी किया गया है. 21 जुलाई को सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा औऱ जांजगीर-चांपा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।