Home Chhattisgarh सेवा करने का मौका मिला है, सबके सहयोग से काम करेंगे : ज्योत्सना महंत

सेवा करने का मौका मिला है, सबके सहयोग से काम करेंगे : ज्योत्सना महंत

by KBC World News
0 comment


कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में आभार जताने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व सांसद का जगह-जगह स्वागत

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के उपरांत सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आम जनता के बीच पहुंच कर आभार जता रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा में पहुंच रहे डॉ. महंत व सांसद का आत्मीय स्वागत हो रहा है। इस कड़ी में आज इन्होंने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कटघोरा, छुरी, बांकीमोंगरा, जवाली, दीपका में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हुए आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रमों में पहुंचे डॉ. महंत व सांसद का पुष्पगुच्छ एवं महामाला से पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। विजय के केक काटे गए और एक-दूसरे को बधाईयां दी गई। इन अवसरों पर डॉ. महंत ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत को यह जीत समर्पित की। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जनता ने सेवा करने का एक और मौका दिया है जिसके लिए हम उनके आभारी है और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। चुनाव में जिन्होंने समर्थन दिया और जिन्होंने अपना आशीर्वाद नहीं दिया, उन सभी का हमें समान रूप से काम करना है क्योंकि जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करने के लिए चुना जाता है। सांसद ने कहा कि जो कार्य लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए हैं, अधूरे रह गए है उन सबको आप सबके सहयोग से पूरा कराने की दिशा में कार्य होगा। अनेक क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, सडक़ जैसी समस्या है, उन समस्याओं को दूर करने के लिए सब मिलकर काम करेंगे।

इन अवसरों पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपनी बातें रखीं। आभार कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, युवा तुर्क सूरज महंत पूरे समय उपस्थित रहे। कटघोरा में रतन मित्तल, राजू लखनपाल, अशरफ मेमन, लालबाबू सिंह, शेख इस्तीयाक, संजय अग्रवाल, रामनारायण कश्यप, घनश्याम आलवानी, देव रत्नाकर, रमेश पटेल, अशफाक अली, महिपाल दास महंत, राज जायसवाल, छुरी में हीरालाल यादव, विनोद अग्रवाल, राजकुमार, मयाराम देवांगन, बालकृष्ण नेताम, सुरेश प्रधान, मुन्ना पाठक, अशोक देवांगन, मधु अग्रवाल, संतराम हंस, भोलेनाथ सारथी, बांकीमोंगरा में टीकाराम मनहर, सुनील पाण्डेय, नवल किशोर पंडित, बबलू महाराज, प्रदीप अग्रवाल, संजय आजाद, फिरोज, ध्रुव यादव, विकास सिंह विक्की, परमानंद सिंह, मंगलू राम, जय विश्वास, संजय विश्वास, राजेश मानिकपुरी, विंध्यराज, दीपका में पोषक दास महंत, तनवीर अहमद, सूरज मानिकपुरी, विशाल शुक्ला, भरत मिश्रा, रजनीश तिवारी, श्रीदेवी नायर, उषा राठौर, तारकेश्वर मिश्रा, बालेन्दु सिंह, गोपाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?