Home Crime News KORBA : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

KORBA : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

KORBA: Accused who committed rape on the pretext of marriage arrested

कोरबा/छत्तीसगढ़ : युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ अनाचार करने वाले  आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनाँक 21/02/2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने लिखित आवेदन प्रस्तुत की जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा0पु0से0) को देकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर  अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा (रापुसे) एवं अनु अधिकारी पुलिस पंकज ठाकुर (रापुसे) कटघोरा के मार्गदर्शन में रिपोर्ट दर्ज किया गया कि इसका तथा आरोपी का प्रेम संबंध वर्ष 2015 से 2023 तक रहा दिनांक 5 जनवरी 2015 को छेरछेरा त्यौहार की रात आरोपी पीड़िता के घर मिलने गया था जो रात्रि 11:00 बजे शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाया पीड़िता बिलासपुर पढ़ने चली गई जहां सन 2021 में आरोपी योगेंद्र सिंदराम वहां भी मिलने जाता था दिनांक 6/10/2022 को मड़वारानी भी लेकर गया था।

शादी की बात करने पर योगेंद्र शादी से मना कर दिया जो इसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना आरोपी की पता साजी दौरान आरोपी के मिलने पर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

You may also like

× How can I help you?