रायगढ(छत्तीसगढ़) : एसएसपी वरिष्ठ सदानंद कुमार के दिशा निर्देश पर एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर बीते कल खरसिया थाना और चौकी की संयुक्त टीम ने ग्राम खम्हार में खुडखुड़िया पट्टी में जुआ खेलने की सूचना पर जुआ की छापे मारी की गईजहां जुआ खेल रहे जुआरियों ने पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमे जुआ खिलाने वालाजगदीश प्रसाद निषाद पिता गजानंद निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती को मौके से जुआ सामग्री खुडखुड़िया पट्टी गोटी झंडी मुंडी के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआ फड और आरोपी से कुल1820 रुपए जब्त की गई है।
Read : अपमानित होकर यहां की मितानीन ने पी ली जहर, हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती
वहीं खरसिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ खंडेकर के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस ने घघरा तालाब के पास जुआ फड पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है ।
मौके पर जुआरी (1) मंगेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 35 साल साकिन रतन महका चौकी खरसिया (2) गगन अग्रवाल पिता अनुप अग्रवाल उम्र 25 साल साकिन गंजबाजार खरसिया (3) ईशन यादव पिता ठुबुल राम यादव उम्र 36 साल साकिन सपिया थाना डभरा जिला सक्ती (4) शेरसिंह गबेल पिता जोईधा सिंह गबेल उम्र 50 साल साकिन गाडाबोरदी थाना खरसिया पकड़े गए । जुआरियों से नगद 23000 रूपए तथा 52 पत्ती ताश की जब्त की गई है। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ प्रकाश खंडेकर, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, हेमंत कश्यप, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, अशोक देवांगन, शिव कुमार वर्मा, आरक्षक विशोप सिंह, योगेंद्र सिदार, मुकेश यादव, साविल चंद्रा, भगत टंडन, हेमलाल कंवर, डमरूधर पटेल, त्रिभुवन सिदार की अहम भूमिका रहा।