Republic Day 2024 : In Vananchal area, a person expressed happiness by distributing pen and paper to children.
गणतंत्र दिवस :वनांचल क्षेत्र में एक शख़्स ने बच्चों को कापी पेन बांटकर जाहिर की खुशियां
गुरमा/कोरबा(छत्तीसगढ़) :कोरबा जिले के कुदमुरा वनांचल क्षेत्र के गुरमा में 75 वे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ऐसा हुआ कि सब बच्चे खुश हो गए।गांव के ही एक शख़्स घनश्याम दास महंत ने पूर्व माध्यमिक शाला गुरमा के सभी बच्चों को कॉपी पेन बांट कर खुशियां जाहिर की। गाँव के बच्चे भी कॉपी पेन पाकर चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
- Read Also:पहली बार नहीं…रोहित शर्मा ने T20 में दूसरी बार खेला डबल सुपर ओवर
- Read Also:बिहार-सासाराम से कोरबा आ रही Passenger Bus हादसे का शिकार, कई घायल
- Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी
इस मौके पर ग्राम पंचायत गुरमा सरपंच कोवल सिंह,उप सरपंच बंसी लाल, चन्द्रकांत झारिया, शनिल झारिया, जगत राम पटेल, महेन्द्र पटेल, प्रभु मंझवार शिक्षक एवम बच्चे उपस्थित थे।