Home Crime News युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार…पहुंचा जेल

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार…पहुंचा जेल

by KBC World News
0 comment

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म के आरोपी प्रफुल्ल दास महंत को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के पुसलदा गांव निवासी आरोपी पर आरोप है कि वह युवती को शादी का झांसा देकर 2021 से शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़िता द्वारा कल थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी आरोपी से 2021 में जान-पहचान हुई थी और उसके बाद 27 नवंबर 2022 को आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 223/2024 के तहत धारा 376(2)(एन) और 313 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव पुसलदा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर की टीम द्वारा की गई।

You may also like

× How can I help you?