कोरबा राखड़ से परेशान वही सड़को पर धूल और कीचड़ से साँसे लेना में दिक्कत,सड़क पर धूल ने लोगो को परेशान कर दिया है
कोरबा(छत्तीसगढ़) : कोरबा शहर सड़कों पर उड़ने वाली धूल और राखड़ कुछ सालों से शहर की मुख्य समस्याओं में शुमार हो चुकी है। शहर के अंदर अंदर रामदरबार मार्ग पर धूल का स्तर बढ़ने से आमजन नागरिक परेशान हैं। धूल के कारण लोगों और दुपहिया वाहन चालक में चलना मुश्किल हो गया है। सेहत के नजरिए से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धूल की वजह से कई लोगों को श्वास की समस्या हो रही है।
यही स्थिति शहर के अंदर इंदिरा स्टेडियम मार्ग,बुधवारी बाईपास और झगरहा मार्ग की हैं। बारिश के दौरान सड़काें पर धूल मिट्टी आ जाने के बाद अब धूप के कारण यही सूखी हुई मिट्टी वाहनों की के कारण धूल बनकर वातावरण में उड़ रही है।