raigarh: Passenger bus overturned on Dharamjaigarh-Pathalgaon road…news no casualty
धरमजयगढ़/रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : धरमजयगढ़ (Dharamjaigarh) के नीचे पारा में सवारियों से से भरी एक यात्री बस (Passenger bus)पलट गई ,बस में यात्री सवार थे। बस रायगढ़ से बगीचा (raigarh to bageech) जा रही थी।शाम 5 बजे शमीम नामक यात्री बस धरमजयगढ़ -पत्थलगांव मार्ग पर धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर पलट गई। उक्त खबर धरमजयगढ़ नीचे पार में आग की तरह फैल गई,देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
Read also : BJP ने जारी की Second लिस्ट,इन उम्मीदवारो की नामों की घोषणा,देखें सूची…
जिसमे दो लोगों को ज्यादा चोटें आई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और धरमजयगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है का पट्टा टूटने से हुई है, दुर्घटना में किसी प्रकार की हताहत की खबर नही है।