KORBA: Sarpanchs and secretaries of Panchayats embezzled Rs 90 lakhs…recovery will be done!
कोरबा/छत्तीसगढ़ : वर्ष 2015 से 2018 के मध्य शासन के विभिन्न मदों की राशि आहरित कर गबन करने तथा पंचायतों में आवश्यक विकास कार्य नहीं कराने के मामले में जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सख्ती दिखाई है। उन्होंने पिछले दिनों आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी सरपंच व सचिवों की सूची 15 दिवस के भीतर एसडीएम को सौंपी जाए, ताकि वसूली व कार्रवाई की जा सके। इस आदेश के बाद संलिप्त सरपंच व सचिवों में खलबली मच गई है। इनके नामों की सूची जनपदों से एसडीएम को भेजी जाने लगी है। इस संबंध में पाली जनपद सीईओ द्वारा पाली एसडीएम को सूची भेजी गई है। पाली जिला पंचायत अंतर्गत कुल 12 पूर्व व वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों/कर्मचारियों की सूची दी गई है। वित्तीय अनियमितता के कारण राशि वसूली का प्रकरण छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा (92) के अंतर्गत वसूली हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली को भेजा गया है।
इन सरपंचों और सचिवों से होगी वसूली
पाली जनपद क्षेत्र के बुड़बुड़ ग्राम पंचायत की सरपंच संतोषी बिंझवार और सचिव परदेशी राम टेकाम ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 5 सीसी रोड के निर्माण में 8 लाख 29 हजार 589 रुपए अधिक भुगतान , बतरा के सरपंच राम सिंह मरावी और सचिव संतोष जगत ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 4 सीसी रोड के निर्माण में 2 लाख 3 हजार 283 रुपए अधिक भुगतान , करतली पंचायत के सरपंच जयनंद सलाम और सचिव छतर सिंह जगत ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 8 सीसी रोड के निर्माण में 4 लाख 62 हजार 510 रुपए अधिक भुगतान , पोलमी सरपंच रामकुमार नेटी एवं सचिव चंद्रभान सिंह श्याम से 2 लाख 60 हजार 893 रुपए अधिक भुगतान में से शेष वसूली गई राशि 1 लाख 35 हजार 893 रुपए। पोड़ी सरपंच श्रीमती मालती राज एवं सचिव मोहनचंद्र कौशिक से पंचायत राज अधिनियम की धारा (92) के तहत 32 लाख 86 हजार 972 रुपए वसूल किए गए। जेमरा सरपंच राजकुमार जगत एवं सचिव निर्मल दास मानिकपुरी से धोखाधड़ी कर राशि निकालकर गबन करने के आरोप में 7 लाख 28 हजार 5 सौ रुपए वसूल किए जाने हैं।
14-15वें वित्त मद का दुरुपयोग
इसी प्रकार डोंगानाला सरपंच श्रीमती पत्रिका खुरसेंगा, सचिव रामकुमार टेकाम, अजय कुर्रे, जगदीश टेकाम द्वारा 14वें एवं 15वें वित्त मद की राशि का आहरण एवं दुरुपयोग कर 20 लाख 69 हजार 932 रुपए का गबन किया गया। कोरबी सरपंच श्रीमती बुधराज एवं सचिव गिरीश कुमार द्वारा ग्राम धौंराभांठा, गोंडपारा, ठाकुर पारा, पटेल पारा में 4 आंगनबाड़ी भवन के लिए डीएमएफ से कार्य प्रारंभ न कर राशि का दुरुपयोग कर 10 लाख रुपए का गबन करने तथा मंगरिहापारा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की राशि का दुरुपयोग करने पर मुड़ापार सरपंच श्रीमती विजय कुमार एवं सचिव श्रीमती संतोषी आनंद से 2.50 लाख रुपए की वसूली होगी।