Home Chhattisgarh ग्राम पंचायत Jilga में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ग्राम पंचायत Jilga में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

by KBC World News
0 comment

Republic Day celebrated with enthusiasm in Gram Panchayat Jilga

कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत जिल्गा और प्राथमिक शाला नवाडीह में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता की वंदना के बाद राष्ट्रगान हुआ।

इस अवसर पर सरपंच महाप्रसाद राठिया, रामस्वरूप राठिया फैजुल्लाह खान रघुवीर सिंह राठिया, धनी राम राठिया, परदेसी कुमार राठिया, भगत कुजूर ,उत्तरा कुमार राठिया, प्रधानाध्यापक रामजीवन राठिया, सुरेश चौहान, चरण सिंह राठिया, अमीन खान एवम बच्चे उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?